Karnataka Assembly Election 2023 : (Karnataka Election 2023) चुनाव आयोग (Election Commission) ने कर्नाटक (Karnataka) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) की घोषणा कर दी है। 224 सीटों वाले कर्नाटक विधानसभा के लिए चुनावी-शेड्यूल जारी कर दिया गया है। (Karnataka Election Voting On 10 May) 10 मई को ये चुनाव एक ही चरण में पूरा होगा, जबकि 13 मई (Karnataka Election Result On 13 May) को ही नतीजों की भी घोषणा कर दी जाएगी। लिहाज़ा इस ऐलान के साथ ही कर्नाटक के राजनीतिक दलों ने कमर कस लिया है। हालांकि यहां सीधी टक्कर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच ही होगी, लेकिन जेडीएस (JDS) समेत छोटे-छोटे कई अन्य राजनीतिक दल भी प्रमुख फैक्टर साबित हो सकते हैं। कर्नाटक में वर्तमान में बीजेपी सत्तारूढ़ दल है। लेकिन कहा जा रहा है, कि अबकि बार कर्नाटक के मुकाबले में उसकी उम्मीदों की राहों में कई रोड़े भी हैं। यानि ये चुनाव बीजेपी के लिए टफ चैलेंज साबित हो सकता है। कर्नाटक के सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा भी ज़ोरदार है, कि कर्नाटक राज्य में अलग-अलग समुदायों से जुड़े मुद्दे और सत्तारूढ़ बीजेपी से जुड़ी उनकी अपेक्षाएं और उन पर उन समुदायों की संतुष्टि-असंतुष्टि काफी गेम बना-बिगाड़ सकती है। (ElectionCommissionOfIndia) (CM Basavaraj Bommai) ( Basavaraj Bommai) (Siddaramaiah) (DK Shivakumar) (Karnataka Polling 2023)
#KarnatakaElection2023 #KarnatakaAssemblyElection2023 #KarnatakaElectionSchedule2023 #ElectionCommissionOfIndia #KarnatakaElectionDate #KarnatakaPollDate2023 #KarnatakaChunav2023 #WhoWinKarnatakaElection2023 #BJPinKarnatka #ChallengesForBJPinKarnataka #CongressInKarnataka #LingayatInKarnataka #KarnatakaPolitics #BJP #Congress #JDS #KumarSwami #AmitShah #oneindiahindi